दुमका में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल, पढ़ाई में जैसे-तैसे, यूनिफार्म देने में पीछे

जीवन मे शिक्षा के महत्व से सभी वाकिफ है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाएं चलाती है, मध्याह्न भोजन योजना हो या छात्रों को स्कूल यूनिफार्म उपलब्ध कराने की योजना, मकशद बस एक ही है कि छात्रों को विद्यालय से जोड़ कर रखा जाए और अभिभावकों पर अपने बच्चों की शिक्षा के लिए अतिरिक्त बोझ वहन ना करना पड़े, क्योंकि शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार की श्रेणी में आता है.

दुमका में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल, पढ़ाई में जैसे-तैसे, यूनिफार्म देने में पीछे