SHOOT OUT IN DHANBAD JAIL-जाँच के लिए अपर समाहर्ता की अगुवाई में बनी टीम


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद जेल में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद जांच की जा रही है कि आखिर हथियार जेल में कैसे पंहुचा. पुलिस अधिकारी हर कोण से जाँच कर रहे है. इधर, उपायुक्त ने धनबाद जेल में गोलीबारी घटना की जांच के लिए अपर समाहर्ता विनोद कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है. जांच टीम में ADM (law &order) कमलाकांत गुप्ता और सिटी एसपी अजीत कुमार शामिल रहेंगे. आज 3 बजे के लगभग धनबाद जेल में हुए शूटआउट में अमन सिंह की हत्या कर दी गई. उसे कई गोलियां मारी गई है.
बढ़ाई गई धनबाद जेल की सुरक्षा
इस घटना के बाद धनबाद जेल में चौकसी बढ़ा दी गई है. जेल में हथियार कैसे पहुंचा, इसकी भी जांच चल रही है. जांच को गए अधिकारी अभी जांच में जुटे हुए है. उत्तर प्रदेश का शार्प शूटर अमन सिंह धनबाद में अपराध का साम्राज्य खड़ा कर लिया था. शूट ऑउट के बाद अमन सिंह को जेल से अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. संभवत अब आगे की प्रक्रिया के लिए पुलिस उसके परिवार वालों को सूचना देगी. परिवार वालों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. फिलहाल अमन सिंह की लाश को अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+