जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : सावन का महीना है. ऐसे में चारों तरफ भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है. सावन को लेकर हर तरफ शिव भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. सभी लोग भोलेनाथ की भक्ति में लीन है. इसी बीच कई जगह से भगवान के पानी और दूध पीने के खबरें सामने आई है. वहीं जमशेदपुर के परसुडीह के टाटा नगर स्थित गोलपहाड़ी के शिव मंदिर में उस समय अचंभा देखने को मिला जब शिव भगवान के साथ साथ नंदी, गणेश पार्वती माता सहित कई भगवान की मूर्तियां दूध पीना शुरू कर दिया. इसकी सूचना क्षेत्र आग की तरह फैल गई, जिसके बाद मंदिर में भक्तों का तांता लग गया.
लोगों की उमड़ी भीड़
इस खबर के सामने आते ही सभी भक्त अपने हाथों जल, दूध लेकर भगवान की मूर्तियों को पिलाने पहुँच गए. लोगों का एक जनसैलाब शिव मंदिर में देखने को मिला. जैसे जैसे लोगों को मालूम चलते गया की यहाँ भगवान दूध और पानी पी रहे है वैसे वैसे लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई. सभी लोग भगवान को दूध पिलाते नजर आए, यहां पहुंच रहे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी लोग खुशी-खुशी चंबल से भगवान को दूध और जल पिलाते हुए नजर आ रहे हैं लोगों की आस्था है कि भगवान खुद प्रकट होकर जल और पालिका ग्रहण कर रहे हैं ऐसे में लोगों की खुशियां सातवें आसमान पर है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+