देवघर(Deoghar): अखिल भारतीय कांग्रेस तथा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से 6 मार्च को LIC और राष्ट्रीयकृत बैंकों के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस बात की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताई.
6 मार्च को किया जाएगा प्रदर्शन
कांग्रेस मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि 6 मार्च को प्रखंडों में अखिल भारतीय कांग्रेस तथा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार LIC अथवा राष्ट्रीयकृत बैंकों के समक्ष केंद्र के मोदी एवं भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. इस आशय को लेकर देवघर जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ जिला कांग्रेस के सभी नेताओं, पदाधिकारियों एवं पार्टी सदस्यों को कार्यक्रम की सफल बनाने को लेकर सूचना निर्गत कर दिया गया है.
भाजपा सरकार अडानी के पक्ष में कर रही काम
उदय कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति अपना कर अडानी को लाभ पहुंचा रही है, जिससे देश में गहरे आर्थिक संकट पैदा हो रहे है. ऐसे समय में भाजपा सरकार देश के महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को भी अडानी समूह को कोड़ी के भाव में बेच रही है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है. जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है. अडानी समूह को बचाने के लिए LIC को हर दिन लगभग 1000 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है. आखिर केन्द्र सरकार LIC-SBI की राशि जो जनता की कमाई है, उसे अडानी पर क्यों लुटा रही है?
LIC को अडानी ग्रुप के शेयर्स के भाव गिरने के कारण अपने निवेश में हर दिन लगभग 1000 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है. देश पूछ रहा है - आखिर किसके दबाव में LIC- SBI ने जनता की कमाई अडानी पर लुटाई? अडानी समूह को बचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक को जबरदस्ती निवेश करवाया गया है और आम लोगों की बचत को खतरे में डाला गया. ऐसे में देश के निवेशकों के पैसे को बचाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+