रांची(RANCHI): प्रतिबंधित संगठन PFI अब झारखंड में आरएसएस और हिन्दुवादी नेताओं को अपना निशाना बना सकते हैं. सेंट्रल एजेंसी झारखंड के मुख्यालय को अलर्ट भेजा है. अलर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी और स्पेशल ब्रांच को रिपोर्ट भेज कर अलर्ट किया है. PFI घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों का भी सहयोग ले सकते हैं. PFI के निचले स्तर के लोग ऐसी योजना बना रहे है जिससे घटना के बाद उनका नाम ना आए. उम्मीद जताई गई है कि जिला स्तर के नेताओं को निशाना बना सकते हैं.
PFI के ठिकानों पर 22 सितंबर को NIA ने छापेमारी किया था. छापेमारी के दौरान एक PFI सदस्य को भी हिरासत में लिया था. उसके पास से NIA को एक लिस्ट मिली थी उस लिस्ट में कई आरएसएस और हिन्दू वादी नेताओं का नाम और पता लिखा हुआ था. इसके बाद ही अलर्ट किया गया है. देश में PFI के प्रतिबंध होने के बाद नेतृत्व विहीन हो चुका है,इस प्रतिबंधित संगठन को कोई नेतृत्वकर्ता नहीं मिल रहा है.अब बीच के नेता योजना बना कर टारगेट कर रहे हैं.
4+