आलमगीर आलम का निर्देश, झारखंड से बाहर न जाएं पार्टी के विधायक


रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े अनगड़ा माइंस लीज मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. आयोग इस मामले को लेकर कभी भी फैसला सुना सकता है. प्रदेश के राजनीतिज्ञों की नजर चुनाव आयोग पर टिकी है और राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गईं हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से तात्कालिक राहत मिलने से सत्ता पक्ष, खासकर झामुमो खेमे ने थोड़ी राहत की सांस तो जरूर ली है, लेकिन सहयोगी कांग्रेस अलर्ट मोड में है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पार्टी के सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे अभी झारखंड से बाहर नहीं जाएं. उन्होंने बुधवार को पार्टी विधायकों के साथ हुई बैठक में कहा कि फिलहाल किसी को भी राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. पार्टी के एक विधायक ने मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
4+