रांची(RANCHI): झारखंड कैश लोक पार्ट 2 में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई तेज हो गई है. रांची के हिनू स्तिथ ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में तीन लोगों से पूछताछ जारी है. पहली पूछताछ मंत्री आलमगीर के निजी सहायक संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम से छ दिनों से चल रही है. दूसरी पूछताछ ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से जारी है. मंत्री से पूछताछ के बीच ईडी के अधिकारियों ने संजीव लाल की पत्नी को तलब किया है. संजीव की पत्नी कई अहम दस्तावेज लेकर ईडी दफ्तर पहुंची है. इससे साफ है कि मंत्री आलमगीर आलम ईडी के सवालों में घिरते जा रहे है.
मंत्री के सामने दस्तावेज दिखा कर अधिकारी सवाल जवाब कर रहे है. अब जब कई दस्तावेज लेकर मंत्री के निजी सहायक की पत्नी पहुंची है. संभवत यह दस्तावेज कैश लोक के साथ साथ कई प्रॉपर्टी से जुड़े हुए है. जिस तरह से ईडी के अधिकारी संजीव से लगातार पूछताछ कर रहे है. सवाल का जवाब देने में वह फस रहे है. लेकिन कई अहम जानकारी निकल कर सामने आई है.जिसके बाद ईडी के अधिकारी जवाब से संबंधित दस्तावेज की मांग भी कर रहे है.और यही वजह है कि संजीव की पत्नी दूसरी बार दस्तावेज लेकर पहुँच रही है.
बता दे कि पिछले सोमवार को ईडी ने रांची में मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े दर्जनों ठिकानों पर दबिश दी थी. इस दबिश में ईडी के अधिकारियों को कैश लोक की जानकारी मिली. जिसके बाद कैश की जानकारी जुटाने में लगी है. लगातार कड़ी दर कड़ी जोड़ कर इस कैश लोक के मालिक को खोजने में जुटी है. आने वाले दिनों में कई गिरफ्तारियाँ इस करोड़ों रुपये के मामले में हो सकती है.
4+