जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे अपराधी अखिलेश सिंह का शार्प शूटर हरीश सिंह को बिहार के राजगीर से गिरफ्तार कर लिया है. शार्प शूटर हरीश सिंह पर डीजीपी की ओर से 40 हजार का इनाम रखा गया था, जिसको गिरफ्तार कर पुलिस शहर ले आई है. हरीश सिंह भेष बदलने में माहिर था, अलग अलग भेष में वह जमशेदपुर आता और भेष बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकता था.गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
शहर के अलग अलग थानों में हरीश सिंह पर कुल 30 मामले दर्ज है
आपको बताये कि शहर के अलग अलग थानों में हरीश सिंह पर कुल 30 मामले दर्ज थे, जिसमे वह पीछले 4 साल से फरार चल रहा था.ये कुख्यात अपराधी भेष बदलने के इतना माहिर था कि हरीश ने अधिवक्ता का भेष बदलकर जमशेदपुर कोर्ट में गवाही भी दिया था और आसानी से बच गया.कभी महिला का भेष बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो जाया करता था.
पुलिस जब गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया
एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस बार भी पुलिस जब हरीश को गिरफ्तार करने राजगीर के होटल में पहुंची तो उसने पुलिस टीम को भी गुमराह करने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस को पुख्ता सबूत मिले थे कि यही हरीश है, राजगीर के होटल में राजीव कुमार के नाम से रुका था.हरीश सिंह के पास से पुलिस को फर्जी आधार कार्ड, फर्जी वोटर कार्ड, सहित 4 मोबाइल फोन बरामद हुआ है.एस एस पी ने बताया कि हरीश सिंह को पुनः रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा. हरीश सिंह पर 30 मामले तो दर्ज है, लेकिन यह आए दिन शहर के लोगों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आता रहा है.
एसएसपी ने कहा कि इस पर डीजीपी मुख्यालय से 40 हजार का इनाम भी रखा गया था
एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस पर 30 मामले दर्ज है ही इस पर डीजीपी मुख्यालय से 40 हजार का इनाम भी रखा गया था.उन्होंने कहा कि सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिसके बाद पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी और शार्प शूटर हरीश सिंह की गिरफ्तारी कर ली गई.एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस अब किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेगी. अपराधी सरेंडर करेंगे तो ठीक है, नहीं तो कही से गिरफ्तार कर जमशेदपुर पुलिस उन्हें जेल भेजने का काम करेगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+