रांची(RANCHI): आजसू का महाधिवेशन 29 को होना है. इस अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही अधिवेशन में विदेश से भी कई डेलीगेट्स ऑनलाइन जुड़ेंगे. इस महाधिवेशन में नौ मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. जिससे झारखंड की लड़ाई से लेकर विकास तक शामिल है. अधिवेशन के बाद सभी गांव में कई तरह के प्रोग्राम को भी शुरू किया जाएगा.
ऐतिहासिक होगा यह अधिवेशन
आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि पार्टी का महाधिवेशन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. यह अधिवेशन ऐतिहासिक होगा. इस तीन दिवसीय अधिवेशन में झारखंड बंगाल और ओडिसा के प्रतिनिधि भाग लेंगे. सभी गांव से एक डेलीगेट्स भाग लेने वाले है. 29 तारीख को ही आंदोलनकारी जिन्होंने अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी है उन्हें सम्मानित करेंगे. इस अधिवेशन में ऑनलाइन भी कई लोग शामिल होंगे. जो झारखंड के प्रति अपनी रुचि रखते है जो विदेश में है वह भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. अधिवेशन में नौ बातों पर चर्चा की जाएगी. इसमें अलग राज्य की लड़ाई लड़ने के पीछे क्या उद्देश्य था. ऐसे ही नौ मुद्दों पर एक्सपर्ट के द्वारा राय दी जाएगी.
राज्य मिल गया है लेकिन अधिकार अभी बाकी है
उन्होंने बताया कि आजसू एक आंदोलन से ऊपर उठी पार्टी है. अब अलग राज्य तो हमें मिल गया है. लेकिन अधिकार अभी भी बाकी है. आजसू के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सभा करेंगे. सभा के जरिये पार्टी की नीति और सिद्धांतों को जनता के बीच रखा जाएगा. जनता के हक़ अधिकारों के मुद्दों को लेकर शुरू से आजसू आवाज़ बुलंद करती रही है और आगे भी करती रहे गी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+