जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में आजसू पार्टी का एक दिवसीय महाधरना जिला उपायुक्त कार्यालय के समकक्ष दिया गया. 20 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया. साथ ही उपायुक्त के माध्यम राज्य के राज्यपाल को एक मांग पत्र भी सौपा गया है. धरने में आजसू के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिश सहित आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, कन्हैया सिंह, पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष बुल्लू रानी सहित कई नेता मौजूद रहे.
राज्य सरकार के विरोध में की जमकर नारेबाजी
इस दौरान आजसू पार्टी के नेताओं ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. धरना में पूर्व मंत्री रामचंद्र साहिस ने मीडिया से बात चीत में कहा कि राज्य की हेमंत सरकार राज्य की जनता के साथ वादाखिलाफी की है. साढ़े तीन साल में हेमंत सरकार एक भी वादा पूरा नहीं की है. साथ ही राज्य में केवल लूटखसोट की राजनीति की जा रही है. जनता के हक में एक भी काम नही हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के युवाओं को भी ठगने का काम कर रहे है. चुनाव के घोषणा पत्र में हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. मगर आज तक ना तो युवाओं को रोजगार मिला है और ना ही बेरोजगारी भत्ता ही सरकार देने का काम किया है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि कुल मिलाकर कर जनता को ठगने का काम यह सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जगाने के लिए यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+