पलामू (PALAMU): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष, राज्य के पूर्व मंत्री और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता अजित पवार के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इसे भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी और अपूरणीय क्षति बताया है.
कमलेश कुमार सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि अजित पवार एक सशक्त प्रशासक, स्पष्ट दृष्टिकोण वाले और जनसेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित नेता थे. उनके नेतृत्व और कार्यशैली ने न केवल महाराष्ट्र बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा कि अजित पवार का योगदान लंबे समय तक याद किया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार के साथ उनका संबंध केवल राजनीतिक स्तर तक सीमित नहीं था, बल्कि आत्मीय और पारिवारिक भावनाओं से भी जुड़ा हुआ था. उनका इस तरह अचानक चले जाना व्यक्तिगत रूप से बेहद पीड़ादायक है और यह क्षति कभी पूरी नहीं की जा सकती.
इसी क्रम में एनसीपी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता रहे और वर्तमान में भाजपा के युवा नेता सूर्य सोनल सिंह ने भी अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अजित पवार अपने मजबूत नेतृत्व, प्रशासनिक क्षमता और जनहित के मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. उनका निधन राजनीति के साथ-साथ समाज के लिए भी एक बड़ा आघात है. दोनों नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में दुःख सहने की शक्ति और संबल दें.
4+