रांची (RANCHI): झारखंड वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के जनता के लिए 28 अप्रैल को एयर एंबुलेंस सुविधा की शुरूआत करने जा रहे हैं. इसके जरिये अब राज्य की जनता बेहतर इलाज के लिए बड़े आसानी से देश के अन्य हिस्सों में जा सकते हैं. नगर विमान विभाग के अनुसार एयर एंबुलेंस की सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद समेत अन्य हिस्सों में होगी. इसके लिए मरीजों को तीन घंटे पहले सूचना देनी होगी, जिसके बाद मरीजों को एयर एंबुलेंस उपलब्ध करा दिया जाएगा.
झारखंड के इन शहरों को मिलेगी सुविधा
राज्य वासियों की बेहतर सुविधा के लिए हेमंत सोरेन ने यह सुविधा लाई है. यह सुविधा रांची समेत देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो औऱ जमशेदपुर से शुरू की जाएगी. साथ ही मरीजों के लिए यह सुविधा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहेगी. ताकि मरीजों को बेहतर इलाज के लिए किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.
4+