रांची(RANCHI): झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खर्च बढ़ाने वाली खबर आ सकती है. बिजली की दर बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जानकारी के अनुसार जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की स्वीकृति के बाद बिजली दर बढ़ेगी. अगले महीने यानी मई के पूर्वार्ध में नया टैरिफ आ जाने की संभावना है. बिजली दर बढ़ने से लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.
जानकारी के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 7.5 रुपए बिजली दर हो सकती है. झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से विभिन्न वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ प्लान विद्युत नियामक आयोग को सौंप दिया गया है. दिसंबर 2022 तक की ऑडिट रिपोर्ट भी नियामक आयोग को सौंप दी गई है. इस प्रकार झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं का करंट का झटका लग सकता है.
4+