AGAIN FIRE IN DHANBAD -कोयलांचल में अदृश्य भय बन गई है आग ,जानिए मंगलवार को किस दफ्तर में लगी आग


धनबाद(DHANBAD): मंगलवार को धनबाद में फिर आग लगी. आग का निशाना बना डीजीएमएस कार्यालय परिसर. आग लगने की सूचना जंगल की आग की तरह फैली और कार्यालय में अफरा तफरी मच गई. आग ट्रांसफार्मर पैनल के नीचे जमा किए गए कचरे में लगी. कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया और सफल भी रहे. तब तक इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गई.
दमकल वाले हैं अलर्ट मोड में
दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझा दिया. संयोग अच्छा था कि आग नियंत्रित हो गई अन्यथा शहर के बीचो बीच इस कार्यालय में अगर आग भड़कती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. इसके पहले सोमवार की रात बैंक मोड़ के सेंटर प्वाइंट मॉल में भी आग लगी थी. यह आग भी जमा कर रखे गए कचरे में लगी. संजोग अच्छा था कि अभी मॉल बंद नहीं हुआ था. लोगों की नजर आग पर पड़ी. बगल में बैंक भी था, तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग बुझा ली गई. सूचना पर बैंक मोड़ पुलिस भी भागी भागी घटनास्थल पर पहुंची और कमान संभाला. जानकारी मिली की कचरे के ढेर पर किसी ने सिगरेट जला कर अथवा माचिस की तीली जला कर फेंक दी, जिसके कारण आग भड़क गई.
आग की सूचना से सहम जा रहे हैं लोग
कोयलांचल में फिलहाल आग अदृश्य भय बनी हुई है. आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे है. रोंगटे खड़े हो भी क्यों नहीं, एक पखवाड़े के भीतर काल बनी आग ने 19 जानें ले ली है. एक परिवार का घर ही उजाड़ दिया है. धनबाद में जिस रफ्तार से आगलगी की घटनाएं हो रही है, उस हिसाब से बचाव के उपाय नहीं है. धनबाद अग्निशमन विभाग के पास गल्फ ग्राउंड में तीन लाख लीटर पानी का संप है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में पानी खर्च करने के बाद फिर से पानी भरने यही आती है. बीच में पानी लेने की कोई व्यवस्था नहीं है. 10 साल पहले धनबाद के बैंक मोड़ में फायर ब्रिगेड के लिए संप बनाने का प्रस्ताव आया था लेकिन यह प्रस्ताव कागज में ही सिमट कर रह गया. गर्मी अभी बाकी है, इस बीच आग ने कोयलांचल में कोहराम मचा कर रख दिया है. विभाग के पास ह्यड्रोलिक सीढ़ी भी नहीं है. कर्मचारियों की कमी से भी विभाग जूझ रहा है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+