बाघ के बाद लौहनगरी में जंगली हाथियों ने मचाया ताडंव, घरों में दुबकने को मजबूर हुए इस इन इलाकों के लोग, पढ़ें क्या कह रहा वन विभाग

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): पूर्वी सिंहभूम जिले में बाघ के साथ-साथ अब हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है.जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक महीने से ग्रामीण बाघ से डरे सहमे हुए है, तो दूसरी तरफ अब जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. जंगली हाथियों के डर से लोग शाम होते ही कच्चे मकान छोड़कर पक्के मकान के घरों में सहारा लेने को मजबूर है. पूरा मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र का है. जहां सुंदर नगर, परसुडीह और बहरागोड़ा क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है.
घरो में दुबकने को मजबूर हुए इस इन इलाकों के लोग
खेत में फसल को छोड़ अब घर में रखे फसल को भी हाथी अपना निवाला बना रहे हैं. रोजाना शाम होते ही हाथियों का झुंड गांव में घुसता है और कच्चे मकान को तोड़कर जो भी अनाज रहता है उसे चट कर जाते है. हाथियों के आतंक से गांव के लोग अब काफी डरे सहमे हुए हैं, सुंदर नगर और परसुडीह डुमरी समेत कई गांव में जंगली हाथी शाम होते ही प्रवेश कर जाते हैं.गांव के लोगों ने बताया कि शाम होते ही लोग कमरे में बंद होकर हाथियों से अपनी जान बचाते है.हालांकि गांव के लोग अब देर रात तक जंगली हाथियों का पहरा दे रहे हैं, मशाल जलाकर और पुआल जलाकर हाथियों को झुंड को जंगल में भेजने का प्रयास किया जा रहा है.
वन विभाग के लिए सिरदर्द बने हाथी
पूर्वी सिंघभूम जिले में बाघ के साथ हाथियों का आतंक वन विभाग के लिए एक बड़ा चैलेंज बन चुका है.वहीं बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने भी हाथियों के आतंक से काफी परेशान है, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मैंनें विधानसभा में और मुख्यमंत्री के पास भी आवाज उठाई है, हाथियों की वजह से यहां के ग्रामीण काफी परेशान है,इस समस्या के समाधान के लिए गांव के लोगों से भी बात की थी और कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह ना हो पाया.एक बार फिर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर हाथियों को कैसे जंगल में रोका जाए, और गांव के ग्रामीण सुरक्षित रहे उसको लेकर सरकार लगातार रोड मैप तैयार कर रही है. जल्द ही हाथियों के आतंक से गांव के लोगों को निजात मिलेगा.वन विभाग के अधिकारियों को लगातार संपर्क किया जा रहा है, जिससे लोगों का जान माल का कोई खतरा न हो.
व्यापारियों को रोजाना हो रहा है लाखों का नुकसान
इतना ही नहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में जमशेदपुर से सेट ग्रामीण क्षेत्र हो या बहरागोड़ा, चाकुलिया, घाटशिला क्षेत्र में हाथियों का झुंड खेतो में लगी फसल को नुकसान पहुंचा रहे है तो दूसरी तरफ अब घरों के साथ-साथ बड़े-बड़े व्यापारियों के गोदाम को तोड़कर अनाज खा रहे है. जिससे व्यापारी भी काफी परेशान है, व्यापारियों ने स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री को भी इस समस्या से निजाद दिलाने की मांग की थी.व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो रहा है. जमशेदपुर चैंबर अध्यक्ष नें इस मुद्दे को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री और सचिव से मुलाकात कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+