BREAKING : युवक के अपहरण के बाद दो गुटों के बीच झड़प, फायरिंग और बमबाजी से दहला बाघमारा


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के बाघमारा में शुक्रवार को भारी हंगामा मच गया. सूचना के अनुसार सात से आठ राउंड फायरिंग की गई है. बम भी फोड़े गए है. घटना के बाद कई थानों की पुलिस इलाके में कैंप कर रही है. बाघमारा डीएसपी ,बीडीओ , सीओ व आसपास के थानों की पुलिस से इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. जानकारी के अनुसार एक युवक के अपहरण के बाद दो गुटों के बीच टकराव हो गया. हंगामे की शुरुआत मारपीट से हुई लेकिन उसके बाद जैसी की जानकारी मिल रही है, 7 से 8 राउंड फायरिंग की गई. बम भी फोड़े गए. इसके पहले पत्थरबाजी की भी घटना हुई थी. घटना में कई लोग घायल हुए है. कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना मिल रही है. हंगामा करने वालों ने बस्ती में खड़े दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर भी पत्थरबाजी की है. जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस कैंप के बावजूद दोनों गुटों के बीच तनाव बना हुआ है.
4+