दो राज्यों की पुलिस की पहल के बाद करीब 15 साल बाद परिजनों से मिले प्रकाश, रोते हुए बच्चों ने कहा- बचपन से अबतक फोटो में ही पिता को देखा, जानिए पूरा मामला

टीएनपी डेस्क: करीब 15 साल बाद पत्नी और परिजनों से मिलते ही प्रकाश की आंखें डबडबा गईं. अपने बच्चों से मिलकर वे उनसे लिपट गए. बच्चों ने कहा कि बचपन से अबतक फोटो में ही पिता को देखा था. आज सामने देख कर आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है. आपको बताते चलें कि वर्ष 2010 में कोलकाता जाने के दौरान प्रकाश महतो लापता हो गए थे. इसके बाद परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, मगर उनका कहीं पता नहीं चला. इस दौरान प्रकाश की पत्नी को कई लोगों ने यह भी कहा कि वे अपने पति का श्राद्धकर्म कर दे, मगर वे हमेशा कहती थी कि उसे अपने सिंदूर पर पूरा भरोसा है, वे एक न एक दिन जरूर वापस लौटेंगे. संयोग से हुआ भी ऐसा ही. दो राज्यों की पुलिस की पहल के बाद प्रकाश महतो करीब 15 साल के बाद घर लौट आए.
यह पूरा मामला कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के कादोडीह गांव का है.
पिता को देख भावुक हुए बच्चे
करीब 15 वर्ष पूर्व लापता हुए प्रकाश महतो को पुलिस ने शनिवार की सुबह उनके परिजनों से मिलाया, तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें खुशी से भर आयीं. उनकी पत्नी गीता देवी के साथ- साथ 18 वर्षीय बेटे सुजल और 16 वर्षीय बेटी रानी खुशी के मारे रो पड़ीं. वे दोनों अपने पिता के हाथों को जोर से पकड़े हुए थे. बताया जाता है कि जिस वक्त प्रकाश महतो लापता हुए थे, उस वक्त सुजल की उम्र महज तीन साल और रानी की उम्र मात्र तीन महीने थी. बच्चों ने बताया कि सिर्फ तस्वीरों में ही अपने पिता को देखा था और आज अचानक अपने पिता को सामने पाकर जो खुशी महसूस हो रही है, उसका वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते. जानकारी के अनुसार, प्रकाश महतो कोलकाता में कारपोरेशन में काम करते थे. तभी वर्ष 2010 में कोलकाता जाने के क्रम में वो लापता हो गए थे. लापता होने के बाद उनके परिजनों ने मरकच्चो थाने में सनहा भी दर्ज कराया था.
इधर, दो दिन पूर्व थाना प्रभारी सौरव शर्मा को रानीगंज पुलिस से सूचना मिली की यहां एक होटल में काम कर रहे व्यक्ति करीब 15 साल से अपनों से बिछड़ा हुआ है और अपना पता मरकच्चो थाना क्षेत्र के कादोडीह बता रहा है. मरकच्चो पुलिस द्वारा उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद थाना प्रभारी सौरव शर्मा की पहल पर लापता प्रकाश महतो को रानीगंज से मरकच्चो लाकर उनके परिजनों से मिलाया गया.
4+