साहिबगंज-नोएडा में लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को रौंद दिया. मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.वहीं इस हादसे के बाद पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई है.मजदूरों को अस्पताल भेजा गया.
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी अपनी कार से बाहर निकलकर लोगों से पूछ रहा है कि क्या कोई मर गया इधर ? साथ ही वीडियो में एक व्यक्ति को आरोपी कार चालक से से यह पूछते हुए भी सुना गया कि क्या भाई स्टंट ज्यादा सीख लिए हो, जानते हो यहां कितने लोग मरे हैं वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि पुलिस को बुलाओ.
हालांकि पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर कार जब्त कर ली है कार दूसरे की है,युवक टेस्ट ड्राइव करने निकला था. घटना रविवार की देर शाम नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में सेक्टर 94 के चरखा गोलचक्कर के पास की है.वहीं दर्दनाक घटना के शिकार हुए एक मजदूर झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कल्यांचक पिपरजोरिया गांव का रहने वाला दिजन रविदास है, तो वही दूसरा घायल मजदूर बिहार के बख्तियारपुर का रहने वाला है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं परिजनों के अनुसार साहिबगंज के मजदूर दिजन रविदास करीब डेढ़ माह पूर्व ही मजदूरी करने के लिए दिल्ली गए थे.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+