रांची(RANCHI): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश राज्य सरकार पर हमलावर दिखे. दीपक प्रकाश ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता में हाल के दिनों में झारखंड में चल रहे राजनीतिक हलचल पर राज्य सरकार पर सवाल उठाया. दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राज्य के लिए शर्म की बात है, देश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को ईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.
सभी विभाग की फाइल में हाथ डालेंगे तो सिर्फ काजल ही निकलेगा
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, राज्य में राजनीति अराजकता है वित्तीय अराजकता है. पूरे झारखंड के मस्तक पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाली हेमंत सरकार है. सरकार में पिछले 32 महीनों से लूट मची हुई है. भ्रष्टाचार के काले कारनामे का इतिहास रचने वाली सरकार है हेमंत सरकार. चाहे टेंडर मैनेज हो या अवैध खनन इतना ही नहीं सभी विभाग की फाइल में हाथ डालेंगे तो सिर्फ काजल ही निकलेगा. सत्ता में रसूख रखने वाले अधिकारी और दलाल आज जेल में बंद है इन्हे किसका संरक्षण प्राप्त है.
भ्रष्टाचार के आरोप में ED दफ्तर गए गए थे
मुख्यमंत्री को ED ने समन दिया उसका सरकार को सम्मान करना चाहिए. ED देश की संवैधानिक संस्था है. सभी को लोकतान्त्रिक संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए. लेकिन UPA के नेता और मुख्यमंत्री ऐसा बयान दे रहे थे. जैसे सभी लोग आजादी की लड़ाई लड़ कर आ रहे हो,मानो झारखंड के आंदोलन में मुख्यमंत्री का बड़ा योगदान हो. ऐसा बयान बाजी शुरू हुई जैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. लेकिन शायद यह मुख्यमंत्री और नेता भूल गये थे कि वह भ्रष्टाचार के आरोप में ED दफ्तर गए गए थे.
सरकार से राज्य की जनता निजात पाना चाहती है
झारखंड की वर्तमान सरकार काले कारनामों में नाम बनाने वाली सरकार है. झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. हत्या हो रही है. सभी मामलों में सरकार पूरी तरह से फेल है. झारखंड में तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. इस सरकार से राज्य की जनता निजात पाना चाहती है. जनता इनके काले कारनामों को जान चुकी है.
अलग राज्य दिलाने में शिबू सोरेन का योगदान नहीं
अलग राज्य बनाने का आंदोलन में 12 बार झामुमो ने आंदोलन को बेच दिया था. अलग राज्य बनाने का दावा करने वाली झामुमो करती है वह भूल जाए. इस राज्य को अलग राज्य बनाने में कोई शिबू सोरेन या झामुमो के बदौलत नहीं बना है. झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में भाजपा सरकार का योगदान है. अटल बिहारी की सरकार ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया है.
4+