नई दिल्ली-यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. 18 जून को पूरे देश में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर परीक्षा की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका है.
जानिए इस परीक्षा के बारे में
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. परीक्षा आयोजन के दूसरे दिन ही इसे रद्द कर दिया गया है. यह परीक्षा देश के 317 शहरों के 1205 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा के माध्यम से देश के विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए अर्हता मिलती है. इसके अलावा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी अभ्यर्थी उत्तीर्ण होते हैं.
सीबीआई जांच का निर्णय लिया गया
यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा निर्णय लिया है. इसकी जांच सीबीआई को देने का निर्णय लिया गया. NEET -UG परीक्षा का विवाद अभी थमा ही नहीं था कि यह एक दूसरा मामला आ गया है. मेडिकल में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एनटीए के द्वारा आयोजित होने वाली NEET-UG परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक और ग्रेस मार्क देने का विवाद पहले से ही चल रहा है.
4+