ऑनलाइन गेम में नौ लाख रुपये हारने के बाद बन गया शातिर चोर,पढ़िए -बोकारो पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

धनबाद(DHANBAD): ऑनलाइन गेम में नौ लाख रुपये हारने के बाद बन गया शातिर चोर. हारी रकम को जुटाने के लिए उसने सोने -चांदी की दुकान में सेंधमारी की. लेकिन पुलिस की निगाह से नहीं बच सका. फिलहाल वह पुलिस के कब्जे में है. दरअसल, बोकारो के राम मंदिर इलाके के जगदंबा ज्वेलर्स में बड़ी सेंधमारी की घटना हुई थी. सोने- चांदी के गहने उड़ा लिए गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम जब सक्रिय हुई, तो उसे पता चला कि घटना को अंजाम देने वाला उसी मार्केट कंपलेक्स का एक दुकानदार सोनू कुमार है.
उसके बाद उसकी निगरानी की गई और तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा किए गए. पुलिस को पता चला कि सोनू कुमार ने ऑनलाइन गेम में 9 लाख रुपए गवा दिए थे. उसी रुपए की भरपाई के लिए उसने चोरी करने को ठानी और सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया है. यह घटना पहली मार्च को हुई थी. दुकान मालिक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया था कि उसकी दुकान से 20 से 22 लाख रुपए के जेवर की चोरी हुई है. इसके बाद पुलिस ने कांड अंकित किया और जांच में जुट गई. तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 1- सी विकास नगर निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने यह भी बताया कि ऑनलाइन गेम में नौ लाख गंवा दिए थे और उसी की भरपाई के लिए उसने चोरी की योजना बनाई. यह भी स्वीकार किया कि वह घटना को अकेले अंजाम दिया था. चोरी के गहनों को वह कहीं बाहर ले जाने के बजाय, इस मार्केट कांप्लेक्स में अपनी दुकान के पास एक पुराने फल दुकान में छुपा कर रखा था. वह ग्राहक की तलाश कर रहा था लेकिन उसके पहले पुलिस की पकड़ में आ गया. बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने गुरुवार को बताया कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसकी निशानदेही पर सामान भी बरामद किए गए है. दुकान मालिक ने सामान की पहचान भी की है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+