धनबाद(DHANBAD): क्या धनबाद में अपहरण उद्योग भी शुरू हो गया है? शनिवार को शहर के बीच रहने वाले लॉटरी टिकट विक्रेता अरविंद जायसवाल के अपहरण के बाद यह सवाल उठने लगे हैं. वैसे तो चुनाव के बाद अचानक अपराध की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है. अमन साव की हत्या हुई, चेतन साव पर फायरिंग की घटना हुई. कोलियरी इलाके में घर पर फायरिंग की गई. फिर शनिवार की दोपहर अपहरण की घटना हुई. यह अलग बात है कि जिसका अपहरण हुआ था, वह देर रात को बरामद कर लिया गया है. उसकी बरामदगी के बाद घर वाले भी राहत की सांस ली. तो अपहरण कर्ताओं की खोज में लगी पुलिस टीम भी राहत महसूस की. अरविंद जायसवाल को पुलिस ने रात 11 बजे बरवाअड्डा जीटी रोड से बरामद कर लिया.
पढ़ें मामले पर अरविंद जयसवाल ने क्या कहा
जैसी की सूचना निकाल कर आ रही है कि अरविंद जायसवाल ने पुलिस को बताया कि अपराधी गलती से उन्हें उठा ले गए थे. असल में धनबाद के किसी दूसरे कारोबारी के अपहरण की योजना थी. इस बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच तो पुलिस करेगी. इधर अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस रेस हो गई थी. ताबड़तोड़ छापे डाले जा रहे थे. अपराधियों को पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिल गई थी. अरविंद जायसवाल का धनबाद के धैया रानी बांध स्थित एक दुकान में उठना बैठना था. उनके पुत्र ने पुलिस को बताया था कि हर रोज की तरह शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे उनके पिता अपनी स्कूटी से दुकान के लिए निकले. दोपहर 12 बजे तक घर नहीं लौटे. उसके बाद उसके मोबाइल पर कॉल आया. तब पता चला कि उसके पिता का अपहरण हो गया है.
पुलिस ने अरविंद जयसवाल को सकुशल बरामद कर लिया है
बताया जाता है कि अरविंद दो-तीन माह पहले तक लॉटरी टिकट बेचने का काम करते थे. वह कोयले का काम भी कर चुके हैं. पिता के अपहरण की खबर मिलने के बाद अरविंद के पुत्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.एस एसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी बरामदगी के लिए सक्रिय हुए .अरविंद जायसवाल के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश जारी रही. शनिवार रात जब अरविंद लौटे तो घर वालों के साथ-साथ पुलिस ने भी चैन की सांस ली. चुनाव के बाद अचानक धनबाद में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. हीरापुर के रहने वाले अमन साव की बरवा अड्डा थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले में अभी तक पानी ही पीट रही है. उसके बाद बरवा अड्डा थाना क्षेत्र में ही चेतन साव पर फायरिंग हो गई. उसके बाद बरवा अड्डा और धनबाद थाने के बॉर्डर इलाके से अरविंद जायसवाल का अपहरण हो गया. अपराध की बढ़ती घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. इधर ,पता चला है कि संगठित अपराध और गैंग से जुड़े मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस की विशेष टीम पश्चिम बंगाल, बिहार ,कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के लिए भेजी गई है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+