रांची(RANCHI): अहले सुबह से चली ईडी की छापेमारी खत्म हो गई है. इस छापेमारी के बाद झामुमो नेता अंतु तिर्की और कारोबारी बिपिन सिंह को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. छापेमारी खत्म होने के बाद अंतु और बिपिन को अपने साथ ईडी के अधिकारी लेकर चले गए. संभवत दोनों को ईडी दफ्तर में ही रखा जाएगा. बता दे कि जमीन घोटाले मामले में रांची में चार ठिकानों पर ईडी की दबिश पड़ी थी. जिसमें झामुमो नेता अंतु तिर्की, कारोबारी प्रिय रंजन सहाय, बिपिन सिंह और शेखर कुशवाहा के आवास पर टीम पहुंची थी.
अंतु तिर्की के बरियातू स्तिथ आवास पर ईडी की एक बड़ी टीम सुबह आठ बजे पहुँची थी. करीब 13 घंटे तक घर में तलाशी ली गई है. इस छापेमारी में अंतु के घर से कई अहम दस्तावेज ईडी ने बरामद किया है. इसके अलावा डिजिटल गैजेट्स को भी जब्त कर अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि अंतु और जमीन दलाल मोहम्मद सद्दाम के बीच पैसे की लेन देन हुई है. जमीन कब्जे को लेकर दस्तावेज संबंधित लेन देन किया गया है. इस लेन देन के बारे में खुद सद्दाम ने ईडी के सामने कबूला है.
सूत्रों की माने तो प्रिय रंजन, बिपिन सिंह और शेखर कुशवाहा जमीन हेरा फेरि करने का एक सिंडिकेड चला रहा था. इस सिंडीकेट में तीनों के साथ मोहम्मद सद्दाम और अफसर अली भी शामिल है. इसमें सभी पर अलग अलग जिम्मेवारी थी कोई अंचल में जाकर जमीन के दस्तावेज को ऑनलाइन करता था तो कोई फर्जी डीड बनवाने का काम करता था. सभी काम के एवज में सभी का बराबर का हिस्सा होता था.
चारों के ठिकनों पर ईडी की रेड खत्म होने के बाद अब ईडी के अधिकारी झामुमो नेता अंतु तिर्की और बिपिन सिंह को अपने साथ लेकर गए है. इससे साफ है कि अंतु और बिपिन के ठिकानों पर कई ऐसे दस्तावेज मिले है जिसका जवाब उनके पास मौजूद नहीं रहा होगा. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया है. अब सभी के दस्तावेज की गहन जांच होगी साथ ही मोबाईल और अन्य डिजिटल उपकरण के डेटा रिकवर करने की कार्रवाई शुरू होगी. जिसके बाद आगे और भी कार्रवाई ईडी की दिख सकती है.
4+