टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले को लेकर बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. वहीं दोपहर तक राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हादसे में मरने वालों के साथ-साथ घायलों को भी मुआवजा देने की घोषण कर दी. बता दें कि आगलगी में मरने वालों के परिजनों को सीएम हेमंत सोरेन से बड़ी राहत मिली है. परिजनों को सीएम की तरफ से 4 लाख रूपए का मुआवजा मिलेगा. वहीं सीएम ने जिला प्रशासन को हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का भी निर्देश दिया है. सीएम की यह घोषण केवल आशीर्वाद टावर में मरने वालों के लिए ही नहीं बल्कि शहर में पिछले दिनों हुए दो अलग-अलग आगलगी की घटना में जान गवाने वालों के परिजनों के लिए भी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से भी मुआवजा
देश की कोयला राजधानी धनबाद में हुए आर्शिवाद टावर आग हादसे को लेकर देश दुनिया की मीडिया में यह खबर प्रमुखता से चल रही है. अपार्टमेंट में आग लगने से 14 लोगों की मौत पर हर तरफ दुख जताया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को सहायता देने की घोषणा की है. प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
जानिए क्या थी पहले की दो घटना
आशीर्वाद टावर आग्निकांड को देखने और सुनने वालों का कलेजा फट रहा है. फटे भी क्यों नहीं, धनबाद में पिछले एक सप्ताह में आगजनी की तीसरी बड़ी घटना है. धनबाद हाल के दिनों में बड़े बड़े हादसों से गुजर रहा है. पिछले शुक्रवार को हजरा अस्पताल में आग लगी, जिसमें डॉक्टर दंपत्ति समेत 5 लोग मौत हे गई थी. उसके बाद कुमारधुबी बाजार में आग लगी, जहां दो दर्जन दुकानें खाक हो गए. फिर मंगलवार की शाम आशीर्वाद टावर की आग ने 14 लोगों की जान चली गई. घायलों में कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
4+