दुमका में नशा के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्यवाई, 3 मेडिकल हॉल से काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद
.jpg)
दुमका(DUMKA): नशा के विरुद्ध दुमका जिला प्रशासन पूरी तरह रंग में दिखी. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के दुधानी चौक के समीप तीन मेडिकल हॉल में औचक छापेमारी की जिसका नाम ज्योति मेडिकल हॉल, संध्या मेडिकल हॉल और सना मेडिकल हॉल है. तीनों मेडिकल हॉल से काफी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और टैबलेट बरामद किया गया. टीम द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप और टैबलेट जप्त करने के बाद तीनों मेडिकल हॉल को सील करने की प्रक्रिया जारी है. इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है
नशे के आदी युवाओं को मुख्य धारा में लाने का है प्रयास: एसडीओ
इस बाबत एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि दुमका में लगातार शिकायत मिल रही थी कि बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित दवा की बिक्री हो रही है. शिकायत के आलोक में एसडीपीओ सदर विजय कुमार महतो, असिस्टेंट डायरेक्टर ड्रग उत्कल मनी तथा काफी संख्या में पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. उन्होंने कहा की तीनों मेडिकल हॉल से कोडिन मिश्रित कफ सिरप और अल्प्राजोलम नमक टैबलेट बरामद हुआ है. यह दवाई बगैर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं देना है, इसके बावजूद शिकायत थी कि मेडिकल हॉल से प्रतिबंधित दवा की बिक्री बगैर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के की जा रही है. जिसका इस्तेमाल युवा पीढ़ी नशे के रूप में करते हैं. उन्होंने कहा कि इसका मकसद नशा के आदी हो चुके युवाओं को एक बार फिर से मुख्य धारा में लाना है.
बगैर प्रिस्क्रिप्शन के कोई भी दवाई नहीं देना है: उत्कल मणि
वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर ड्रग उत्कल मणि ने कहा कि कोई भी दवा मेडिकल हॉल से बगैर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं देना है लेकिन यहां तो प्रतिबंधित दवा की भी धड़ल्ले से बिक्री हो रही थी . उन्होंने बताया कि प्रावधान के अनुरूप होलसेल दुकानदार रिटेलर को दवा उपलब्ध कराएंगे ना कि मरीज को. वही रिटेलर मरीज को दवा तभी देंगे जब डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन साथ हो. उन्होंने कहा कि कोडिंग मिश्रित कफ सिरप और अल्प्राजोलम टेबलेट का इस्तेमाल नशा के रूप में किया जाने लगा है. यह ऐसा नशा है जिसका आदी बहुत जल्द लोग हो जाते हैं.
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से नशा के अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+