दुमका: खूंटा बांध स्थित खंडहर से बरामद अज्ञात शव मामले में 2 किशोर को किया गया निरुद्ध

दुमका(DUMKA): समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेसवार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 16 मार्च को खूंटा बांध के खंडहर से बरामद अज्ञात शव मामले में गोड्डा और दुमका नगर थाना क्षेत्र से 2 किशोर को निरुद्ध किया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान गोड्डा के चपरासी टोला निवासी यश कुमार चौधरी के रूप में हुई, जो 6 मार्च को अपने परिचित से मिलने दुमका आया था. खूंटा बांध के पास तीनों पार्टी किया. इस दौरान किसी बात को लेकर यश और दोनों किशोर के बीच मारपीट हो गई. आवेश में आकर दोनों किशोर ने ईंट से कुच कर यश की हत्या कर दी.
रिपोर्ट:पंचम झा
4+