बोकारो (BOKARO): इन दिनों शहरी इलाके में ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटना हो रही है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बोकारो एसपी ने एक क्राइम मीटिंग के दौरान डीएसपी को फटकार लगाई. इसके बाद डीएसपी और थानेदार रेस हुए और छापेमारी टीम का गठन किया गया. बोकारो के सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की 6 बाइक के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरोह के अन्य 5 सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है.
बोकारो सेक्टर 6 के रहने वाले हैं अपराधी
बोकारो सेक्टर 6 के रहने वाले बाइक चोर गिरोह के सदस्य अंकित अविनाश लकड़ा, भोला राम, रौनक सागर और धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले दिलीप कुमार के गिरफ्तारी के बाद इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र से तीन बाइक और सेक्टर 6 थाना क्षेत्र से तीन बाइक को बरामद किया गया है.
सिटी डीएसपी ने दी जानकारी
मामले की जानकारी सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने हरला थाने में दी. डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था पहले अपराधियों की पहचान की गई अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर हरला थाना क्षेत्र से 21 अगस्त को चोरी हुई बाइक को बरामद किया गया उसके बाद इनकी निशानदेही पर अन्य 5 बाइक भी बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि इस गिरोह के अन्य 5 सदस्य शशि, राज, हीरा यादव सचिन यादव एवं जट्टा उर्फ अविनाश भैया को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट: प्रकाश कुमार, बोकारो
4+