कम्बोडिया में होगा एशिया का 9 वां पेसिफिक शिक्षक शिक्षा सम्मेलन, जानिए कौन होंगे झारखंड के प्रतिनिधि


दुमका (DUMKA): एशिया का 9 वां पेसिफिक शिक्षक शिक्षा सम्मेलन कम्बोडिया में 18 से 20 अक्टूबर तक निर्धारित है. इस सम्मलेन में 48 देशों के शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे. जिसमें भरत से लगभग 22 शिक्षक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. झारखंड से एक मात्र शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में श्याम किशोर सिंह गांधी इस सम्मलेन में शिरकत करेंगे. श्याम किशोर सिंह गांधी ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में होनेवाले सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे.
क्या होगा सेमिनार का मुख्य उद्देश्य, जानिए
बता दें कि श्याम किशोर सिंह गांधी के साथ ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सी एल रोज और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह राजपूत भी कम्बोडिया में होनेवाले सम्मेलन में भाग लेंगे. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को समान शिक्षा देना, धनी देशों को गरीब देशों के बच्चों के शिक्षा में सहयोग करना, बालिका शिक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण बिषयों पर मंथन होगा. क्वालिटी एजुकेशन, शिक्षा के निजीकरण पर चर्चा होनी है तथा पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने और सहायक अध्यापकों, शिक्षा मित्रों की सेवा के नियमितीकरण और विद्यालय मर्जर जैसे मुद्दे उठेंगे. शिक्षा सम्मेलन में जिन बिषयों पर प्रस्ताव पारित होंगे उन प्रस्ताओं को सभी देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा. शिक्षक श्याम किशोर सिंह गांधी ने इसकी जानकारी दी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+