रांची(RANCHI)- पिछले दिनों केंद्रीय एजेंसी एनआईए के द्वारा आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई में झारखंड से बड़ा खुलासा हुआ था. झारखंड के रांची, लोहरदगा और हजारीबाग में छापेमारी की गई थी. अलकायदा के इंडियन सब कॉन्टिनेंट मॉड्यूल का मास्टरमाइंड डॉक्टर इश्तियाक और अन्य लोग पकड़े गए थे. बताया जाता है कि उनकी जांच तेजी से चल रही है. डॉक्टर इश्तियाक रेडियोलॉजिस्ट रहा है. वह रांची के प्रसिद्ध अस्पताल में भी काम करता था. इसके अलावा हजारीबाग में भी उसका काम धाम चला था रांची के चान्हो में भी इसका एक अल्ट्रासाउंड संस्थान है.
उपायुक्त ने डॉक्टर इश्तियाक के अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की
आतंकी गतिविधियों में स्थित संलिप्तता के आरोप में डॉक्टर इश्तियाक के अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. डॉक्टर इश्तियाक का यह सेंटर Medicana Nursing Home खलारी रोड बीजूपाड़ा, चान्हो का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने PC & PNDT एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया है. इसके अलावा संस्थान में उपलब्ध मशीन के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ या स्थानांतरण नहीं करने का आदेश दिया है. डॉक्टर इश्तियाक अहमद पर आतंकी संगठन का संचालन करने का आरोप लगा है.फिलहाल हुए जेल में हैं.
4+