रांची - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल जेल में हैं प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के आरोप में वे जेल में हैं.जमीन घोटाला संबंधी मामले में वे न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं.इधर कुछ संगठनों के द्वारा उनकी गिरफ्तारी का विरोध होता रहा है. राजनीतिक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग अपने नेता हेमंत सोरेन पर केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा कथित रूप से परेशान करने का आरोप लगातार लगाया जाता रहा है लेकिन लोकसभा चुनाव के इस प्रक्रिया काल में पर्व- त्यौहार भी हो रहे हैं.
जानिए हेमंत सोरेन की झांकी के बारे में
गुरुवार को सरहुल पर्व के मौके पर एक ऐसी झांकी निकाली गई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में दिखाया गया. झांकी में यह बताने का प्रयास किया गया है कि ईडी के द्वारा हेमंत सोरेन को गलत तरीके से फसाया गया है. यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.
जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया
सरहुल के मौके पर शहर में घुमाई गई हेमंत सोरेन से जुड़ी झांकी पर रांची जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है झांकी में स्लोगन भी लिखा हुआ था जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन टूटेगा यह भी दिखाने का प्रयास किया गया था कि झारखंड के विकास में हेमंत सोरेन को रोड़ा अटकाया गया और उन्हें परेशान किया गया. एक संदेश यह भी था कि केंद्रीय एजेंसी शोषण कर रही है. इस संबंध में झांकी बनाने वाली संस्था केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. रांची के कोतवाली थाना में संस्था के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की समेत 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है.
4+