चाईबासा से लाखों रुपए गबन का आरोपी गिरफ्तार, अहमदाबाद पुलिस ने की कार्रवाई


चाईबासा(CHAIBASA): कहते है कानून के हाथ बड़ी लंबी होती है. पूलिसिया कार्रवाई भी उसी तरह अपराधी को पकड़ने या अपराधीक मामले की गुथी सुलझाने में भले ही थोड़ी विलंब होती है, लेकिन पुलिस को सफलता निश्चित मील जाती है. ऐसी ही एक मामला देखने को मिला है चाईबासा शहर में. गुजरात के अहमदाबाद स्थित सिद चक्र प्राईवेट लिमिटेड कंपनी से लाखों रुपए के गबन करने वाले आरोपी राहुल कुमार शर्मा को अहमदाबाद पुलिस गिरफ्तार कर शुक्रवार को अपने साथ ले गयी. उसके खिलाफ वर्ष 2020 में कंपनी के द्वारा अहमदाबाद में गबन का एक मामला दर्ज कराया गया था. उस समय से पुलिस उसकी तलाश में थी. राहुल के चाईबासा में होने की सूचना मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस चाईबासा पहुंची और सदर थाना के सहयोग से साई कालोनी से राहुल कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया.
रूंगटा कंपनी में कर रहा था काम
न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस उसे अहमदाबाद साथ ले गई. मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार शर्मा सिद चक्र प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एकाउंटेड के पद पर काम करता था. वर्ष 2020 में कोरोना के समय कंपनी के लाखों रुपये अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर वहां से भाग कर चाईबासा आया गया और यहां पर रूंगटा कंपनी में काम करने लगा. अहमदाबाद पुलिस उसे तलाश्ते हुए चाईबासा आई और उसे गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट. संतोष वर्मा
4+