धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सरायढेला थाना के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ गए. ₹6000 घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने धर दबोचा. जानकारी के अनुसार पैसा लेने के लिए सब इंस्पेक्टर ने थाना से बाहर पेट्रोल पंप के समीप शिकायतकर्ता को बुलाया था. शिकायतकर्ता ने उन्हें जैसे ही ₹6000 दिए ,घात लगाई टीम ने उन्हें धर दबोचा.
केस डायरी लिखने और थाना से जमानत देने के लिए मांग रहे थे घूस
जानकारी के अनुसार केस डायरी लिखने और थाना से जमानत देने के मामले में वह ₹10000 रिश्वत शिकायतकर्ता से मांग रहे थे. 6000 पर सौदा तय हुआ और तय हुआ कि काम हो जाने के बाद बाकी पैसा भी दे दिया जाएगा. लेकिन इसी बीच शिकायतकर्ता एसीबी के पास पहुंच गया. मामले की जांच पड़ताल के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जाल बिछाया और उस जाल में सोमवार को सब इंस्पेक्टर फस गए. हाल के दिनों में धनबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कई छापेमारियां की है. कई लोगों को घूसखोरी के आरोप में सलाखों के पीछे भेजा है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+