रांची (RANCHI): रांची रिम्स की बदहाली की चर्चा अक्सर हुआ करती है. इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से गरीब मरीजों को बहुत अपेक्षाएं रहती हैं. राज्य भर से मरीज यहां पर इलाज के लिए आते हैं लेकिन यहां की समस्या बरकरार है. राज्य सरकार का भी इस सरकारी हॉस्पिटल पर खासा ध्यान रहता है. बावजूद इसके व्यवस्था में मुकम्मल सुधार नहीं हो पा रही है.
यहां की नियुक्ति या विभिन्न वार्डों में सुविधाओं का अभाव के संबंध में अनेक रिट याचिकाएं हाईकोर्ट के समक्ष लंबित हैं. शुक्रवार को इन सभी याचिकाओं पर समेकित रूप से सुनवाई होगी. हाईकोर्ट की एक खंडपीठ इन पर सुनवाई करेगी.उल्लेखनीय है कि रिम्स में बेहतरीन डॉक्टर से भी हैं और आधुनिक इक्विपमेंट्स भी. मेंटेनेंस के अभाव में बहुत सारे इक्विपमेंट्स खराब पड़े रहते हैं और गरीब मरीजों को रिम्स के बाहर जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
टेक्निकल एक्सपर्ट से भी यहां नियुक्ति नहीं हो पाई है. हाल ही में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को नियुक्ति पत्र देने के सरकारी प्रयास पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की खंडपीठ करेगी.
4+