प्रेम विवाह के एक साल बाद नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति के भाभी से अवैध रिश्ते का था शक


गोड्डा (GODDA): मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 20 वर्षीय नवविवाहिता ने अपने कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. यह मामला गोड्डा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रतरती गांव का है. मृतका की पहचान ऋतू के रूप में हुई है. ससुराल पक्ष का दावा है कि प्रेम विवाह के बाद मां से बातचीत बंद हो जाने के कारण ऋतू मानसिक तनाव में थी, इसी वजह से उसने यह कदम उठाया.
एक साल पहले किया था प्रेम विवाह
जानकारी के अनुसार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की रहने वाली ऋतू और रतरती गांव के ललन दास के बीच प्रेम संबंध था. दोनों ने अक्टूबर 2024 में घर से भागकर शादी कर ली थी. इस विवाह से ऋतू के मायके पक्ष खासकर उसकी मां काफी नाराज थीं. शादी के बाद ऋतू का मायके से लगभग कोई संपर्क नहीं रह गया था. हालांकि दुर्गा पूजा के दौरान उसने अपने पिता राजेश पाल से फोन पर बात कर अपनी कुशलता बताई थी, लेकिन मां विनीता देवी से बातचीत पूरी तरह बंद थी.
मां से बात न होने से रहती थी परेशान
पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजे जाने के दौरान ऋतू की सास भी मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि प्रेम विवाह के बाद से ऋतू की मां उससे नाराज थीं और बातचीत नहीं करती थीं. इसी कारण ऋतू अक्सर मानसिक रूप से परेशान रहती थी और संभवतः इसी तनाव में उसने आत्महत्या की.
पति की भाभी से नजदीकी का आरोप
वहीं मृतका के पिता राजेश कुमार पाल ने ससुराल पक्ष के दावे से अलग आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ऋतू के पति ललन दास की अपनी भाभी से जरूरत से ज्यादा नजदीकी थी, जो ऋतू को बिल्कुल पसंद नहीं थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. पिता के अनुसार, घटना से पहले भी ऋतू ने पति को अपने कमरे में बुलाया था, लेकिन वह भाभी के कमरे में टीवी देखने की बात कहकर वहीं रुका रहा.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल मामला संदिग्ध माना जा रहा है. पुलिस ने मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अब सवाल यही है कि अपनी मर्जी से शादी करने वाली ऋतू ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया. क्या वजह मां से दूरी थी, पति के व्यवहार से उपजा तनाव था या फिर इसके पीछे कोई और सच छिपा है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट : अजित
4+