धनबाद में कारोबारी पर हमला के बाद फिर गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटर ने पर्चा जारी कर ली जिम्मेवारी,जानिए घटनाक्रम


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में ताबड़तोड़ पुलिस की दबिश के बावजूद अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर है. सोमवार की रात फिर हमला बोल दिया गया. एक कारोबारी को घायल हुआ है. उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया है.
इलाके में मची अफरा तफरी
धनबाद के मेमको मोड़ में दी हवेली के पास सोमवार की रात नया बाजार के ठाकुर मोटर्स के मालिक सच्चिदानंद ठाकुर पर हमला हुआ. सच्चिदानंद अपने भाई दयानंद ठाकुर के साथ बाइक से भेलाटांड़ स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में उनकी बाइक के समानांतर एक बाइक पहुंची और उन पर हमला कर दिया गया. इसके बाद तो इलाके में अफरा तफरी मच गई. दयानंद ठाकुर अपने घायल भाई को लेकर एक नर्सिंग होम पहुंचे, जहां से उन्हें तत्काल अशर्फी अस्पताल भेज दिया गया. वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया.
प्रिंस खान के शूटर मेजर ने घटना की ली जिम्मेवारी
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पर्चा वायरल कर वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के शूटर मेजर ने घटना की जिम्मेवारी ली है. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. घटना की सूचना पर सच्चिदानंद ठाकुर का परिवार भी अस्पताल पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. सच्चिदानंद ठाकुर की तीन दुकानें हैं. प्रिंस खान के नाम से कई दिनों से रंगदारी के लिए फोन आ रहे थे. उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी. घटना के बाद दोनों भाई यह समझे कि किसी की टायर फट गई है .उन्हें आभास नहीं हुआ कि उन पर हमला किया गया है, लेकिन जब पीठ छू कर देखा तो खून निकल रहा था. फिर वह समझे कि उन पर हमला हुआ है. घटना के बाद जारी पर्चा में मेजर ने लिखा है कि ठाकुर मोटर्स के मालिक को खुद ठोके हैं, क्योंकि वह मेरे कॉल को नजरअंदाज कर रहा था और केस करके बाजार में यह साबित करना चाह रहा था कि मेजर की गोली से बच जाएगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+