चलती कार में अचानक से लगी आग, मची अफरा-तफरी


रांची(RANCHI): रांची-गोला रोड स्थित सिकिदिरी घाटी में चलती कार में अचानक आग लग गई. कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. कार में 4 लोग सवार थे. वहीं, इस घटना से घाटी में अफरा-तफरी मच गई.
बता दें कि, रजरप्पा थाना क्षेत्र की सिकिदिरी घाटी में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे एक कार गुजर रही थी. इसमें चार लोग बैठे थे. घाटी से गुजरने के दौरान कार में एकाएक आग लग गई. कार में बैठे लोगों ने फौरन कार से उतर कर अपनी जान बचाई.
बताया जा रहा है कि, कार निरंजन चंद्र के नाम से निबंधित है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सीएनजी के कारण आग लगी है. घाटी में जली गाड़ी खड़ी रहने से करीब एक घंटे तक घाटी में जाम लगा रहा. बाद में स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को सड़क से हटाया. जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका.
4+