गिरीडीह (GIRIDIH) : शनिवार दोपहर गिरिडीह जिले के जमुआ पेट्रोल पंप के पास छात्र-छात्राओं से भरी स्कूल वैन एवं विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो गई. जिसमें करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. वहीं घटना के बाद से स्थल पर अफरा तफरी मच गई. इधर इस घटना को देख ग्रामीण बच्चों को सही सलामत अस्पताल पहुंचाने में जुड़े रहे. वहीं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है.
दोनों गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
बता दें कि दोनों गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल सभी बच्चों को जमुआ रेफरल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है परंतु चार बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण धनबाद रेफर कर दिया गया है.
घायलों में माही यादव पिता दिलीप यादव, मोहम्मद अली पिता राम मालिक, फिरोज उर्फ फिरदौस आलम पिता राम मालिक, आर्यन कुमार पिता मुकेश कुमार, अरविंद कुमार पिता तरुण कुमार, हुसैन राजा पिता कौशल अली, मोहम्मद मिस्टर पिता इमाम अंसारी, अमन अंसारी पिता से मोहम्मद सेराज अंसारी सहित अन्य शामिल है.
छुट्टी के बाद सभी बच्चे जा रहे थे घर
बताया जाता है कि यह सभी बच्चे जमुआ थाना क्षेत्र में संचालित इंपीरियल स्कूल के बच्चे थे. जो छुट्टी के बाद अपने-अपने घर स्कूल वैन के माध्यम से जा रहे थे. इसी बीच जमुआ पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई. वहीं लोगों के अनुसार स्कूल वैन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे थे. स्कूल वेैन चालक भी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. वहीं विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वैन भी तेज रफ्तार में था और दोनों असंतुलित होकर एक दूसरे से टकरा गए, जिससे यह बड़ी घटना हुई. हालांकि इस घटना को देखते हुए बच्चों के अभिभावकों में स्कूल वैन चालक और विद्यालय के संचालक के प्रति रोष व्याप्त है तथा प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+