धनबाद(DHANBAD): वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के विदेश भाग जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी है. पहले चरण में उसके ऊपर 50000 से ₹100000 तक का इनाम घोषित हो सकता है. उस पर अभी मात्र ₹5000 का इनाम घोषित है. इसके अलावा रेड कॉर्नर नोटिस की भी तैयारी चल रही है. साथ ही सबसे महत्वपूर्ण काम पुलिस कर रही है कि अवैध कमाई का जरिया बने बैंक खातों को सील करने का प्रयास भी कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि प्रिंस खान रंगदारी के पैसे के लिए कुछ खातों का इस्तेमाल कर रहा है. अपने कुछ साथियों के नाम उन खातों को खोल रखा है. पुलिस अब उन खातों को सील कराने की कोशिश कर रही है. पुलिस मानकर चल रही है कि जब तक आर्थिक रूप से प्रिंस खान को नहीं तोड़ा जाएगा, उसे कंट्रोल करने में मुश्किलें आ सकती हैं.
प्रिंस खान पर शिकंजा कसने की तैयारी
धनबाद पुलिस के साथ-साथ एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड और सीआईडी भी प्रिंस खान पर शिकंजा कसने में जुटे हुए है. प्रिंस खान के पासपोर्ट की एंट्री से सुरक्षा एजेंसियों को सूचना है कि वह दुबई में है. इधर, सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर प्रिंस खान के पासपोर्ट को रद्द कर दिया गया है. अब उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी है. झारखंड सीआईडी ने इस संबंध में सीबीआई, दिल्ली से पत्राचार किया है. प्रिंस खान के अपराध की कुंडली सीबीआई को भेज दिया गया है. सीबीआई प्रस्ताव तैयार कर इंटरपोल को जल्द भेज सकती है. धनबाद पुलिस को उम्मीद है कि 15 से 20 दिन के अंदर रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो सकता है. इसके बाद उसे दुबई में पकड़ने की कोशिश होगी.
प्रिंस खान पर ₹50000 से ₹100000 इनाम रखने की तैयारी
इधर प्रिंस खान के सिर पर ₹50000 से ₹100000 इनाम रखने की तैयारी है. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर धनबाद पुलिस मुख्यालय को भेजेगी. मुख्यालय की हरी झंडी मिलते ही इनाम की राशि बढ़ा दी जाएगी. पुलिस सोर्सेस बताते हैं कि प्रिंस खान के खिलाफ 17 अपराधिक मामले धनबाद में पेंडिंग हैं. इनमें कुछ मामलों में पुलिस चार्ज शीट दे चुकी है. 14 नवंबर 2021 को नन्हे की हत्या के बाद से ही वह फरार है. इसके बाद से ही प्रिंस खान को पुलिस ढूंढ रही है. फरारी के दौरान रंगदारी के लिए फायरिंग, जानलेवा हमला और हत्या जैसे संगीन मामलों में उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.
व्हाट्सएप कॉल कर मांगी रंगदारी
इधर, तोपचांची थाना क्षेत्र के एक होटल संचालक से प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने ₹5000000 की रंगदारी मांगी है. होटल संचालक को व्हाट्सएप कॉल तथा फोन कॉल कर रंगदारी मांगी गई है. होटल संचालक ने तोप चाची थाने में शिकायत की है. होटल संचालक को कहा गया है कि उसके होटल के समीप गोलीबारी की गई है. होटल में अवैध कोयला कारोबारियों की मीटिंग होती है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. कहा गया है कि होटल को हमेशा हमेशा के लिए बंद करा देंगे.
रंगदारी नहीं देने पर फेंका बम
इधर,मंगलवार की रात पुटकी के ढाबे में रात के 11 बजे बाइक पर सवार दो अपराधियों बम फेंका. बम फेंकने के बाद बम की आवाज से होटल में अफरा-तफरी मच गई. उस समय होटल में खाना खा रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. होटल संचालक की माने तो मंगलवार उसके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि तुम बड़ा होटल चला रहे हो. तुम्हें रंगदारी देनी होगी. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी. उसके बाद रात 11 बजे बम बाजी की गई. बाइक पर सवार युवक आए और बम बाजी कर चलते बने. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+