साहिबगंज(SAHIBGANJ) : जिले के प्राकृतिक वादियों की गोद में बसे मोतीझरना जल प्रपात का आंनद लेने व पूजा-अर्चना करने आई एक बच्ची के सिर पर पत्थर का टुकड़ा गिर गया है. बता दें कि मोती झरना में स्नान करने के दौरान पत्थर गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे तत्काल उपचार के लिए महाराजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां बच्ची की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
वहीं जानकारी के मुताबिक जमालपुर के रहने वाले तन्वी आंनद, पिता पंकज कुमार मोतीझरना जल प्रपात का आंनद लेने व शिवलिंग पर जलार्पण के लिए आई थी. जहां झरना में स्नान करने के दरम्यान उसके साथ यह घटना घटी. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक झरने के ऊपर तीन-चार जंगली बंदर उछल-कूद कर रहे थे. संभव है कि इसी कारण पत्थर का टुकड़ा गिर गया और बच्ची घायल हो गई है.
4+