देवघर में एयरपोर्ट के बाद बनेगा स्थाई हेलीपैड, हवाई तीर्थ दर्शन के तहत बनाया जाएगा हेलिपैड, जमीन चिन्हित करने का दिया गया निर्देश


देवघर(DEOGHAR): देवघर में एयरपोर्ट संचालित हो रहा है.जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग हवाई यात्रा कर रहे है. अब देवघर में बहुत जल्द एक स्थाई हेलिपैड का निर्माण कराया जाएगा।देवघर और आसपास के तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार द्वारा हाल ही हवाई तीर्थ दर्शन योजना लायी है. इसके तहत देवघर से बासुकीनाथ तक हेलिकॉप्टर से हवाई यात्रा कराई जा रही है, साथ ही देवघर मंदिर और पर्यटन स्थलों का दर्शन भी हेलिकॉप्टर कर माध्यम से कराया जा रहा है.
इन अंचलाधिकारी को उपायुक्त ने जमीन चिन्हित करने का दिया निर्देश
देवघर उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार कक्ष में हवाई परिक्रमा आकाशीय दर्शन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया. उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार झारखण्ड में पहली बार नागर विमानन (जेएफआई) के सौजन्य से देवघर-बासुकीनाथ तीर्थ स्थलों के हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई परिक्रमा-आकाशीय दर्शन हेतु चल रहे कार्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि हैली सेवा के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिले. इस सेवा का लाभ व आनंद प्राप्त कर सके। साथ ही उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और जिला पर्यटन पदाधिकारी को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए हवाई परिक्रमा आकाशीय तीर्थ दर्शन के प्रयास को सार्थक करने की दिशा में कार्य करने का निदेश दिया. उपायुक्त ने हवाई परिक्रमा आकाशीय तीर्थ दर्शन के तहत हथगड़ मैदान स्थित अस्थायी हेलिपैड के समीप एम्बुलेंस व आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के अलावा अग्निशमन वाहन उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है. उपायुक्त ने देवघर एवं मोहनपुर के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थायी हेलिपैड बनाने हेतु जल्द से जल्द एक एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित कर उसका प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराया जाय. इसके अलावा भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि हथगढ़ स्थित हेलिपैड के पक्कीकरण एवं जिस जगह स्थायी हेलिपैड बनाने हेतु जगह चिन्हित किया जाएगा उसके पक्कीकरण हेतु डीपीआर बनाना सुनिश्चित करें.
जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से भी हवाई दर्शन हेतु टिकट बुक कर पाएंगे यात्री-उपायुक्त
बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर-बासुकीनाथ तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु इक्षुक श्रद्धालु या आमजन ऑनलाइन वेबसाइट jharkhandaviation.in व flymahabodhiaviation के माध्यम से भी टिकट बुक करा सकते है. साथ ही जल्द ही QR कोड एवं UPI भी जेनेरेट किया जा रहा है, जिसके माध्यम से भी टिकट बुक किया जा सकेगा. इसके अलावे हवाई परिक्रमा बुक करने हेतु हथगढ़ स्थित अस्थायी हेलिपैड समीप यह सुविधा सुनिश्चित की गई है.
किया जाएगा व्यापक प्रचार प्रसार
उपायुक्त ने जिले के होटल संचालकों को भी हवाई परिक्रमा-आकाशीय दर्शन से जुड़ी जानकारी को प्रदर्शित और प्रचारित करने का निर्देश दिया है. ताकि बाहर से देवघर आने वालों लोगों की इस सुविधा की जानकारी मिल सके.
इस दर में हवाई दर्शन का लीजिए लुफ्त
हेलीकॉप्टर का आनंद लेने और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा इस दर पर दर्शन कराने का निर्णय लिया है। देवघर आकाशीय परिदर्शन 07 से 10 मिनट 2,850 रुपिया प्रति व्यक्ति,बासुकीनाथ आकाशीय परिदर्शन 07 से 10 मिनट 2,850 प्रति व्यक्ति,देवघर से त्रिकुट परिदर्शन 10 से 15 मिनट 3,750 रुपये प्रति व्यक्ति एवं देवघर से बासुकीनाथ एकतरफा उड़ान समय 15 मिनट 4,500 रुपिया किराया निर्धारित किया गया है।वही हेलिकॉप्टर चार्टर का 01 घंटा तक आनंद उठाने के लिए 1 लाख रुपिया देना होगा।इस तरह की पहली योजना देवघर में शुरू की गई है जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इससे पर्यटन स्थलों का बढ़ावा मिलेगा और अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर बढ़ेगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+