दुमका(DUMKA): दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना के दलदली गांव के समीप एक कार में आग लग गयी. घटना देर रात की है. कार में आग लगते ही कार सवार मौके से फरार हो गए. आग की लपटें उठता देख स्थानीय लोगों से इसकी सूचना थाना को दी. जब तक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचते, कार जलकर राख हो गयी.
कार में काफ़ी मात्रा शराब की बोतलें होने की संभावना
कार पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट से दुमका की ओर आ रही थी. कार में काफ़ी मात्रा शराब की बोतलें होने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि आग लगते ही बोतल फूटने की आवाज लोगों को सुनाई पड़ रही थी. कार सवार के मौके से भाग जाने के कारण यह पता नहीं चल पाया कि कार कहाँ की है और कौन इसमें बैठे थे.
जानिए क्या कहते हैं थाना प्रभारी
पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से यह कार दुमका के रास्ते बिहार की ओर जा रही थी. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई. कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है. इस वजह से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच में जुटी है. जांचोपरांत आगे की कारवाई होगी.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+