शादीशुदा महिला को घर में अकेला देख दबोच लिया, आरोपी गया जेल


चाईबासा (CHAIBASA): जिला में दुष्कर्म के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. हर दूसरे दिन दुष्कर्म के मामले सामने आते हैं. कुछ की शिकायत थाना तक पहुंचती भी है, लेकिन उनमें से कुछ दब कर ही रह जाती हैं. दुष्कर्म का एक ऐसा ही मामला किरीबुरु थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक दिन पहले अपराधियों ने एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लगभग एक दिन के लिए मामला दब गया, लेकिन पति का साथ मिलने के बाद पीड़िता थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. महिला की शिकायत पर पुलिस रेस हुई और 12 घंटे के अंदर यानि गुरूवार को आरोपी बब्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
क्या है मामला
महिला घर में अकेली थी. उसके पति काम से बाहर गए हुए थे. इसी बीच आरोपी दयाल मुंडू उर्फ बब्लूने मौके का फायदा उठाया. वह महिला के घर पहुंचा, घर का दरवाजा तोड़ा और महिला के साथ जबरजस्ती करने की कोशिश की. इसके बाद जब पीड़िता ने उसके खिलाफ शिकायत करनी चाही. लेकिन उससे पहले आरोपी ने पंचायत बुलाकर सभी के सामने मामले की लिपा-पोती कर सभी को बताया. यहां पंचों ने मामले को खत्म करने का निर्देश जारी कर दिया. इसी बीच पीड़ित महिला के पति घर वापस आया. उसने पत्नी का साथ देना सही समझा. पत्नी को किरीबुरु थाना ले जा कर, मामला की सूचना पुलिस को दी. यहां से उसे महिला थाना भेजा गया. जिसके बाद उसकी शिकायत दर्ज की गई. महिला की शिकायत के बाद किरीबुरु थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपी दयाल मुंडू को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
रिपोर्ट: संदीप गुप्ता, चाईबासा
4+