धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH में रविवार को आगजनी की एक बड़ी घटना टल गई. हालांकि कुछ देर के लिए पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई थी. किसी को कोई क्षति नहीं हुई है, फिलहाल सीटी स्कैन इलाके की लाइन काटकर अस्पताल की बिजली व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सीटी स्कैन के बगल में स्थित UPS रूम में रविवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद तेज धुंवा निकलने लगा. अगल-बगल वार्ड के मरीज अपने वार्ड से बाहर निकल आये.
मच गई थी अफरा-तफरी
अफरा-तफरी मच गई लेकिन सूचना पर तत्काल लाइन काट कर इस पर नियंत्रण पा लिया गया. फिलहाल सीटी स्कैन इलाके की लाइन कटी हुई है. अगर आग भड़कती तो बड़ा हादसा हो सकता था. वैसे भी हाल- फिलहाल में धनबाद में आगजनी की जितनी घटनाएं हुई है और लोगों की जानें गई है, उसके बाद तो आग का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है. धनबाद में हाल के दिनों में आग ने कोहराम मचा रखा था. 19 जाने आग ने ले ली थी. अभी भी कहीं ना कहीं से आगजनी की सूचना आती रहती है. दमकल गाड़ियां हमेशा अलर्ट मोड पर रहती है कि पता नहीं कब कहां से आग लगने की सूचना आ जाए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+