शनिवार को धनबाद के बाजारों में खूब वर्षा धन,आज भी बरसेगा,जानिए एक दिन में कितने की हुई खरीदारी


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बाजारों में शनिवार को धनतेरस के दिन खूब धन वर्ष हुई. आभूषण ,ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट के कारोबार खूब चमके. दो साल बीमारी के कारण बाजार की हालत ठीक नहीं थी, लेकिन शनिवार को लोगों ने जिस उमंग और उत्साह से लक्ष्मी का स्वागत किया, उसे लगता है कि बाजार अब राह पकड़ लेगा. शनिवार को शहर की हर सड़कें दुकानों की ओर जा रही थी. बाजार इलाकों में भारी भीड़ थी. वाहन की बात कौन कहे, पैदल चलने की भी जगह नहीं थी. ट्रैफिक की नई व्यवस्था की गई थी. चौक चौराहों को जवान तैनात थे.बावजूद जाम की समस्या बनी रही. बाजार में भीड़ देखकर व्यवसाई भी उत्साहित थे. उनका कहना था कि दिन में तो भीड़ भाड़ नहीं थी लेकिन शाम होते ही अचानक बाजारों में भीड़ बढ़ गई. और लोगों ने खूब खरीदारी की. कई लोग तो रविवार को भी खरीदारी करेंगे. कोयलांचल में शनिवार और रविवार 2 दिन धनतेरस लोग मनाएंगे. एक अनुमान के अनुसार धनबाद के बाजारों में शनिवार को 350 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है, रात की बात कौन कहे सुबह तक दुकानें खुली रही और लोग खरीदारी करते रहे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+