दुमका(DUMKA):एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. झारखंड की उपराजधानी दुमका में यह कहावत चरितार्थ हुई है . मरीज को अस्पताल पहुंचाने जा रहे एम्बुलेंस के ऊपर विशाल पेड़ गिर गया . इस घटना में एम्बुलेंस चालक जख्मी हुए जबकि मरीज को खरोंच तक नहीं आयी . घटना शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय से सटे एन एच 114 पर कॉलेज के समीप की है.
क्या है पूरी घटना
जानकारी के अनुरूप शिकारीपाड़ा के धर्मपुर गांव से एम्बुलेंस द्वारा एक डायरिया मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में भर्ती भर्ती कराने ले जाया जा रहा था, कॉलेज के समीप अचानक एम्बुलेंस पर आम का पेड़ गिर पड़ा . गनीमत थी कि एम्बुलेंस के अगले हिस्से पर पेड़ गिरी. पेड़ और एम्बुलेंस की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि अगर एक सेकेंड भी एम्बुलेंस और आगे बढ़ती तो पेड़ एम्बुलेंस के बीचोबीच गिरता जिससे कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी . घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मरीज और घायल एंबुलेंस कर्मी को शिकारीपाड़ा अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया .
घटना के बाद आवागमन बाधित
घटना के बाद दुमका रामपुरहाट मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी है . सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा सीओ कपिल देव ठाकुर और थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुचे. पेड़ की डालियों को काटकर आवागमन बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है .
रिपोर्ट पंचम झा
4+