गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड के गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के बोडो हवाई अड्डा रोड स्थित झुमराज इंटर प्राइसेज बाबा धाम प्ल्यायवूड के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी . तो दूसरे दिन बुधवार सुबह इस भीषण आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान फायर ब्रिगेड के गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. क्योंकि प्लायवूड के इस गोदाम में दो और गोदाम संचालित था. लिहाजा, आग पर काबू पाने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मियों के हालत भी खराब हो गए. एक के बाद एक करीब 16 गाड़ियों से पानी डालकर आग पर कुछ काबू पाया जा सका. लेकिन चंद घंटे में झूमराज और बाबा धाम पलाय वूड के दोनो गोदाम में रखे करीब 2 करोड़ के प्लाय समेत कई और समान जलकर राख हो गए.
चर्चा है की इस आगलगी कि घटना में दो बाइक भी जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात कुछ मजदूर गोदाम में सोए हुए थे. इसी दौरान जब गोदाम से धुंआ निकलते देखा मजदूरों ने घटना की जानकारी गोदाम मालिक को दिया. जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना प्रभारी और अग्नि शमन की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए पहुंची. तब तक आग ने पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया था. और देर रात से ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ. जो दूसरे दिन बुधवार की सुबह तक जारी रहा.
रिपोर्ट :- दिनेश कुमार रजक
4+