Jamshedpur : लोहनगरी जमशेदपुर में आए दिन अपराध की घटना सामने आती है. एक तरफ पुलिस कप्तान किशोर कौशल अपराध की रोकथाम के लिए नए तरकीब अपना रहे है. लेकिन इन सब के बावजूद आरोपी घटना को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है. इसी कड़ी में बिस्तुपुर में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.
घटना बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा निवासी विशाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विशाल की हत्या में उसके साथी अभिषेक लाल का नाम सामने आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक रानीकुदर का रहने वाला है. गोली लगने के बाद पुलिस के द्वारा टीएमएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना पाकर डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता भी टीएमएच पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
4+