पाकुड़ समाहरणालय में विधायकों की अहम बैठक, जिला DMFT फंड पर लिए गए बड़े फैसले


पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव के साथ-साथ उपायुक्त और जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई. जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ खनन प्रभावित क्षेत्रों तक प्राथमिकता के आधार पर पहुंचे.बैठक में यह भी कहा गया कि DMFT की राशि का सही, पारदर्शी और जनहित में उपयोग होना चाहिए, ताकि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लोगों की बुनियादी समस्याओं का समाधान हो सके. इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह रथ जिले के विभिन्न गांवों और क्षेत्रों में जाकर लोगों को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़ी योजनाओं, सुविधाओं और अधिकारों की जानकारी देगा. इस मौके पर लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत संथाली भाषा के शिक्षकों की भी बहाली की जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे स्थानीय भाषा में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और आदिवासी बच्चों को पढ़ाई में सहूलियत होगी. वहीं महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि DMFT के माध्यम से जिले में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी इन योजनाओं को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा. कुल मिलाकर, बैठक में जिले के समग्र विकास को तेज करने और खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया गया.
रिपोर्ट-विकास कुमार
4+