देवघर (DEOGHAR): देवघर का चितरा क्षेत्र कोयला के लिए जाना जाता है.यहाँ ईसीएल का कोलियरी है.दिन रात यहां का माहौल सिर्फ कोयलामय रहता है. लेकिन आज से यहां का क्षेत्र भक्तिमय हो गया है.चितरा में आज से नौ दिवसीय लक्ष्मी गणेश महायज्ञ का आयोजन हो रहा है.आज कलश यात्रा से महायज्ञ की शुरुआत की गई है.इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं, युवती, लड़कियों ने भाग लिया.कलश यात्रा दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण से कलश लेकर पास ही स्थित जिया पोखरा लाया गया.फिर यहां पूजा अर्चना और मंत्रोचारण द्वारा कलश में जल भरा गया.फिर यहां से कलश यात्रा निकाल कर महायज्ञ स्थल लाया गया.कलश स्थापना के साथ महायज्ञ की शुरुआत की गई.
विदेशी भक्तों के भजन से भक्तिमय हो गया पूरा वातावरण
चितरा में आयोजित 9 दिवसीय लक्ष्मी गणेश महायज्ञ का आयोजन पिछले 43 सालों से हो रहा है.इस बार इस महायज्ञ का हिस्सा बनने के लिए कई विदेशी भक्त भी कलश यात्रा में शामिल हुए.दरअसल ये विदेशी भक्त इस्कॉन मायापुर से आये है.इनके द्वारा गाया गया भजन कलश यात्रा को और भी भक्तिमय बना दिया.ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले विदेशियों को देख फुले नही समां रहे थे.इनके द्वारा गाये जा रहे भजन का आनंद ग्रामीणों ने जमकर लिया और झूमने पर मजबूर होते रहे.यहां आज से अगले 9 दिनों तक लगी महायज्ञ में न सिर्फ देवघर वासी शामिल होते हैं बल्कि दूसरे जिला से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ कर पूजा अर्चना करते हैं और फिर मेला का आनंद लेते हैं.देवघर में लगने वाली मेलाओं में यहां का मेला सबसे बड़ा लगता है.मेला में हर वर्ग और हर उम्र के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहते है.यहाँ आयोजित महायज्ञ और लगने वाला मेला रोजगार का साधन भी उपलब्ध कराता है.मेला में अपनी अपनी दुकान लगाने के लिए दूर दूर से दुकानदार, व्यापारी यहाँ आते है.यही कारण है कि यहाँ स्थानीय लोगों को 9 दिन का रोजगार उपलब्ध हो जाता है.
महायज्ञ में प्रतिदिन कार्यक्रम भी होती है आयोजित
9 दिवसीय लक्ष्मी गणेश महायज्ञ को और भव्य बनाने के लिए देश के कोने कोने से साधु संत, महात्मा, प्रसिद्ध कथा वाचक, भजन गायक गायिकाओं का कार्यक्रम, प्रवचन और कथा का आयोजन प्रतिदिन होता है.महायज्ञ में लोगों की भीड़ उमड़ने के कारण प्रशासन और पुलिस की बेहतर व्यवस्था रहती है.महायज्ञ और मेला क्षेत्र में दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाती है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+