धनबाद(DHANBAD): मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से हिन्दू धर्मावलंबियों को सोमवार को समाहरणालय परिसर से कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अंशु पांडेय, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजकुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के दूसरे चरण में धनबाद के 60 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के 81 वरिष्ठ हिन्दू धर्मावलम्बियों को देव भूमि द्वारका एवं सोमनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए.
तीर्थ दर्शन आईआरसीटीसी के जरिये कराया जा रहा
तीर्थ दर्शन आईआरसीटीसी के माध्यम से कराया जाएगा. यह विशेष ट्रेन हटिया स्टेशन से रवाना होगी. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा 20 से 27 मार्च तक चलेगी. राज्य सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थ स्थलों का दर्शन करा रही है. इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा में सभी तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क ट्रेन यात्रा, नाश्ता, भोजन एवं होटल में ठहराना तथा बस के माध्यम से स्थानीय धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+